टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 17 जून । पंजाबी समाज जय नारायण व्यास कॉलोनी के सदस्यों द्वारा आज निर्जला एकादशी का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन पर्व पर संस्था के सभी सदस्यों ने शीतल जल एवं पाईनएपल स्टाल लगा कर सेवा दी । सेवा कार्य मे पंजाबी समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी सदस्यों को सेवा कार्य करने पर आत्म संतुष्टि का भाव हो रहा था।
सेवा कार्य से सभी राहगीर ने संस्था द्वारा आयोजित सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की और बुजूर्ग राहगीरों ने सभी को अन्तर्मन से आशीर्वाद भी दिया।
सेवा कार्य को सफल बनाने मे अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, सचिव भरत झांब, उपाध्यक्ष अनिल टुटेजा, सह सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह ओबेरॉय कार्यकारिणी सदस्य दीपक मोगा, विकास आनन्द, बलजीत सिंह, गुरदयाल डांग, जगदीश राय सेठी, राजेश मिठा, मुकेश धींगड़ा, हर नारायण खत्री, श्रीमती मंजुषा भास्कर, श्रीमती दिव्या तनेजा, श्रीमती शीला ढांग, सुरेन्द्र चावला, हरीश सचदेवा, रीतेश अरोड़ा, राज कुमार ढल्ला। श्री सतीश मलिक जनता टेन्ट हाउस एवं श्रीमती सुरेन्द्र कौर विवेकानंद स्कूल ने भी सेवा मे सहयोग दिया।