टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ संजू श्रीमाली हरिद्वार में विशिष्ट सम्मान से हुई सम्मानित
हरिद्वार में आर.डी काव्य कुल संस्था(रजि.)द्वारा समूचे भारत से आए प्रबुद्ध साहित्यकारों का सम्मान किया गया साथ ही कवि सम्मेलन हुआ।
कार्यक्रम अतिथि हरिद्वार विधायक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालक रहें । बीकानेर की साहित्यकार प्रोफेसर डॉ.संजू श्रीमाली ने कवि सम्मेलन में शिरकत की तथा साथ ही डॉ.श्रीमाली को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया ।
“बीकानेर री संस्कृति ,सब रो साझा सीर।
दाऊजी म्हारा देवता ,नौगजा म्हारा पीर”लक्ष्मीनारायण रंगा जी की पंक्तियों से डॉ.श्रीमाली ने काव्यपाठ का आगाज किया और खूब तालियां और दाद बटोरी ।