श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति ने शरबत सेवा की प्याऊ लगाई

0
172

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 18 जून । निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आज श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति द्वारा शीतल स्टूडियो के पास चौपडा़ कटला में शरबत की सेवा की गई।
समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने बताया कि समिति सामाजिक एवं धार्मिक सरोकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती हैं इसी कडी़ में प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी शरबत की सेवा का आयोजन किया गया।
समिति के वरिष्ठतम सदस्य सुन्दर लाल सोनी ने बताया कि आज सुबह आठ बजे से दोपहर तक राहगीरो को मनुहार के साथ शीतल शरबत की सेवा की गई।


समिति के पूर्व अध्यक्ष कमल आर्य ने बताया कि इस पुनीत कार्य में सफाई एवं स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा गया तथा पर्यावरण को मध्य नजर रखते हुए डिस्पोजल के स्थान पर स्टील की गिलासो का उपयोग किया गया जिसकी आम राहगीरो ने भूरि भूरि प्रशंषा की
समिति के ऊर्जावान एवं सेवाकार्य में समर्पित सदस्यों गौरीशंकर सोनी,भगवती प्रसाद सोनी विजय कुमार सोनी नवीन लाडनवाल विनोद सोनी किशन लाल सोनी ने पूर्ण समर्पण एवं सेवाभाव के साथ छोटी काशी की धर्मपरायणता एवं सेवाभाव मनुहार को चरितार्थ करते हुए चिलचिलाती धूप मे राहगीरो को राहत प्रदान की।
अनिल सोनी,रविन्द्र सोनी पंकज धानवी अनिका प्रभास बालको की टीम भी पूरे जोशो खरोश के साथ सेवाकार्य को अंजाम दिया।