बीकानेर 23 दिसंबर । सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में क्रिसमस की तैयारियां गुरुवार को जयपुर रोड स्थित सेंट जेवियर चर्च में शाम 5 से 7 बजे तक फादर डोनी द्वारा पाप स्वीकार कराया गया। इस अवसर पर अनुयायियों ने पाप स्वीकार किया एवं फादर द्वारा प्रदान की गई प्रार्थना का जाप करके अपने आप को क्रिसमस पर्व हेतु बालक यीशु को अपने दिल में बुलाने हेतु अपने आपको तैयार किया। चर्च से जुड़े राजू थॉमस ने बताया कि सेंट जेवियर चर्च में क्रिसमस की तैयारी स्वरूप अंदर एवं बाहर से साफ सफाई की गई और रंगीन लाइटों से सजाया गया है।
तीनों आश्रमों को धर्म बहनों द्वारा परमेश्वर की आराधना वेदी को सजाया जा रहा है। जितेंद्र हेनरी की देखरेख में सुनील, राजेश एवं अन्य कार्यकर्ता गौशाला का निर्माण कर रहे हैं जो अंतिम रूप में है। इसी क्रम में वयास कॉलोनी स्थित चर्च में सवेरे 9:00 बजे प्रार्थना होगी। सीएनआई सेंट मार्क चर्च सर्किट हाउस के पास मैं 25 दिसंबर को आराधना होगी। इस बार तिलक नगर के जेकोबाइट चर्च में अनुयाई कम होने से कोई भी प्रार्थना नहीं रखी गई है । सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में 24 दिसंबर की रात 11:00 बजे क्रिसमस की आराधना शुरू होगी।