टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 10 जुलाई । मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज बुधवार को साइबर पुलिस बीकानेर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का आयोजन इंस्पेक्टर गोविंद व्यास साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर एवं प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा साइबर पुलिस बीकानेर द्वारा किया । साइबर सेल से होने वाले क्राइम व उनसे कैसे बचा जाए इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला
विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के ऐप व फोन नंबर बताए गए जिससे यदि भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार की ठगी हो तो वे ऐप व नंबर पर संपर्क करके बच सकते हैं।
कार्यशाला में विद्यालय के 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में गोविंद व्यास व शिवकुमार शर्मा को विद्यालय की ओर से स्मृति पत्र प्रदान किया गया। डॉ रमेश चौधरी ने ज्ञानवर्धक एवं रोचक जानकारी प्रदान करने हेतु आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।