बीकानेर 24 दिसंबर । बीकानेर में चोखूँटी इलाके के ओवरब्रिज के ऊपर से सवेरे एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला को गम्भीर हालत में राहगीरों ने जिला अस्पताल (सेटेलाइट) में लेकर गए। सूचना मिलते ही मौके पर लोग पहुंच गए शुरू हो गए पर मौजूद लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज से छलांग लगाने वाली महिला की पहचान नयाशहर थाना क्षेत्र के सैटेलाइट हाॅस्पिटल के पास चुना भट्टा क्षेत्र में रहती है। आखिर क्यों छलांग लगाई। इसका पता नहीं चल पाया है। महिला के एक पांव में फ्रेक्चर आया है वहीं जबड़े में चोट आई है।