टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं हेतु ऑफलाईन सूचना नहीं मांगे जाने के सम्बन्ध में राजस्थान शिक्षक संघ (शे) का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
बीकानेर 20 जुलाई । राजस्थान शिक्षक संघ (शे) जिला शाखा बीकानेर द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑनलाईन दर्ज की जा चुकी सूचनाओं को ऑफलाईन नहीं मांगे जाने एवं अन्य शैक्षिक मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया ताकि इन सूचनाओं को तैयार करने की प्रकिया में शिक्षण व्यवस्था बाधित न हो इस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्ण रुप से आश्वस्त किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की सूचनाएं ऑफलाईन नहीं ली जाएगी ।
तत्पश्चात नोशनल परिलाभ से सम्बन्धित एसीपी प्रकरणों के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रा./माध्य. द्वारा वित्तीय सलाहकार निदेशालय द्वारा मांगे गये मार्गदर्शन के सम्बन्ध में वित्तीय सलाहकार शिक्षा निदेशालय से मुलाकात कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा इस मामले में नो अपील के निर्णय से एवं अन्य जिलों में दिए जा रहे नोशनल परिलाभ से अवगत करवाया तथा सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु वार्तालाप किया | और पीडी मद हेतु बजट जारी करने की मांग की ताकि सम्बन्धित शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके |
जिलामंत्री महेन्द्रपाल भंवरिया ने बताया कि इन सूचनाओं को तैयार करने से शिक्षण प्रक्रिया बाधित होती है इसलिए पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं को ऑफलाईन नहीं मांगा जावे और शिक्षकों की वाजिब मांगों का यथासमय निराकरण किया जाना चाहिए | इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल पोटलिया, बीकानेर देहात अध्यक्ष गणेश चौधरी, देहात मंत्री सोहनलाल कुकणा, कोलायत उपशाखा अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेन्द्र बाना, असरफ अली,रविन्द्र बिश्नोई, दीवानसिंह कस्वाँ सहित अनेक शिक्षक गण उपस्थित रहे |