समाजसेवी अनवर अली ने एक कृष्णा गौशाला को भेंट किए 51000 रुपए

0
214

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

समाजसेवी अनवर अली निर्बान ने एक बार फिर पेश की मिसाल । शकृष्णा गौशाला को भेंट किए 51000 रुपए ।

बीकानेर 21 जुलाई। समाजसेवी अनवर अली निर्बान जो अपने सामाजिक सरोकारों के लिए  जाने जाते है ने एक बार फिर अपनी  धर्मपत्नी आबिदा बानो की प्रेरणा से   51000 रूपये का चेक श्रीकृष्णा गोविन्द गौशाला समिति तेलियासर भादला तहसील नोखा के अनील कुमार संखलेचा (अध्यक्ष) व रामेश्वर लाल कुमावत (भू. अभिलेख निरीक्षक),हिमटसर को भेंट कर समाज को सार्थक सन्देश दिया है।

गौ संरक्षण के लिए सभी धर्म , समुदायों के जिम्मेदार लोगों को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए । अनवर अली निर्बान पूर्व में भी अनेक बार गौशालाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं । साहित्यकार नदीम अहमद नदीम ने बताया की अनवर अली निर्बान सामाजिक सदभाव के लिए निरंतर काम करने प्रेरक व्यक्तित्व है जिन्होंने कालांतर में भामटसर गांव में  जैन धर्म के भवन के लिए निशुल्क भूमि भेंट अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था