टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
अग्र सावन मेला 2024 के पोस्टर का हुआ विमोचन
बीकानेर 22 जुलाई । अग्रवाल समाज चेतना समिति (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा 25 से 27 जुलाई तक अग्र सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है ।आज इसके पोस्टर का विमोचन समिति अध्यक्ष सुशील बंसल के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल समाज चेतना समिति कार्यकारिणी के सभी सदस्य तथा काफी संख्या में महिला उद्यमी भी मौजूद रहे। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर विजयश्री ने बताया कि यह महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए समाज द्वारा किया गया प्रयास है । इस मेले में महिला उद्यमियों द्वारा लगभग 40 स्टॉल लगाई जाएगीं। स्टॉल प्रभारी श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन के इस मेले में बेडशीट, साड़ी, ज्वेलरी, अचार आयुर्वेदिक उत्पाद, सूट मटेरियल, लड्डू गोपाल पोशाक, खिलौने हैंडीक्राफ्ट आइटम के साथ-साथ टैरो कार्ड एस्ट्रोलॉजर की भी स्टॉल होगी।
सभी उत्पाद उचित दामों पर मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है। गेम प्रभारी श्रीमती स्मिता अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन तंबोला गेम तथा अन्य गेम भी रखे गए हैं ।साथ-साथ लजीज फूड स्टॉल भी हैं। श्रीमती निशा अग्रवाल व श्रीमती आराधना चौधरी ने बताया कि पैम्फलेट की फोटो कम से कम 24 घंटे पहले फेसबुक इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाने और कम से कम 5 व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने वाले ग्राहक को तम्बोला का फ्री टिकट भी दिया जाएगा। स्टॉल रजिस्ट्रेशन व व्यवस्था में मनीष चौधरी ,श्रीमती कीर्ति बंसल, श्रीमती कनुप्रिया गुप्ता, और श्रीमती वंदना गोयल की प्रमुख भूमिका रही।