टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
कारगिल विजय दिवस पर महारानी सुदर्शना कॉलेज के कैडेट्स द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बीकानेर 26 जुलाई । महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 3 राज. गलर्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम के उपलक्ष मे शहीद जवानों की याद में 2 मिनट का मौन रखवाया गया । प्राचार्य डॉ. नंदिता सिंघवी, प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी, डॉक्टर श्रीकांत व्यास , सीटीओ डॉ. कविता जोशी व डॉ. रिचा मेहता एवम सभी एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। समारोह में कैडेट लतिका धामी, चंचल परिहार ने देशभक्ति कविताएं तथा कैडेट हर्षिता खत्री , अर्चना शर्मा , विजयश्री , निकिता स्वामी ने देशभक्ति गायन प्रस्तुत करा। कारगिल विजय दिवस के शहीदों को याद दिलवाते हुए मनस्वी भोजक एवं ग्रुप ने नाटक प्रस्तुत किया।
अंत मे प्राचार्य डॉ. नन्दिता सिंघवी ने कहा कि भारतीय फौज ने सदैव ‘ माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ उक्ति को चरितार्थ किया। कारगिल के विजय दिवस से प्रेरणा लेते हुए आपने कैडेट्स को हमेशा मातृभूमि के लिये प्राणोत्सर्ग करने के लिए तत्पर रहने का -आह्वान किया। आपने शहीदों की शहादत को स्मरण करते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार के कारण आज हम स्वतंत्र और सप्रभुत्व संपन्न है।