बीकानेर 24 दिसंबर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यशपाल जी आहूजा कुलसचिव एमजीएसयू एवं विशिष्ट अतिथि डॉ बिट्ठल बिस्सा उप कुलसचिव एमजीएसयू रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया । छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं नवकार मंत्र के बाद अतिथियों के स्वागत के क्रम में श्री जैन पाठशाला सभा एवं समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाया गया । वही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अध्यक्ष एवं प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना व एनएसएस प्रभारी डॉ.प्रीति मोहता द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए,साथ ही महाविद्यालय व्याख्याता डॉ.राजेंद्र जोशी तथा एनएसएस प्रभारी श्री विशाल सोलंकी द्वारा साफा पहनाया गया , डॉ.प्रीति मोहता ने उपस्थित गणमान्य लोगों तथा छात्राओं के समक्ष साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी । कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्रा अध्यक्ष बिशु जैन ने शिविर के दौरान अपने अनुभव को छात्राओं के साथ साझा किया । विमला ढाका एवं ग्रुप द्वारा NSS लक्ष्य गीत भी प्रस्तुत किया गया । अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण के लिए सेवा भाव मन से करने का सन्देश दिया क्युकी ये कभी निष्फल नहीं जाता । वही मुख्य अतिथि ने अपने उध्बोधन में कहा की सेवा में समर्पण की भावना होती है , शिविर के माध्यम से छात्राओं को सोशल स्किल को सिखने का मौका मिलता हैं और इसके लिए पूर्ण सम्पर्ण होना जरुरी हैं ।डॉ बिट्ठल बिस्सा ने कहा की कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता NSS के शिविर व्यक्तित्व को बढ़ने में सहायक होते हैं और समानता न्याय और सद्विवेक अपनाने का सन्देश दिया ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना ने कहा की जो श्रवण किया हैं उसे अपने जीवन में अपनाएं शिविर के दौरान जो भी सिखाया जाएगा वो मनोयोग से सीखे । कार्यक्रम के अंत में NSS प्रभारी श्री विशाल सोलंकी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ धनपत जैन ने किया ।