टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर जिला उद्योग संघ की बीकानेर विकास प्राधिकरण घोषित करने मांग हुई पूरी
मुख्यमंत्री भजनलाल एवं विधायक जेठानंद का जताया आभार
बीकानेर 28 जुलाई । बीकानेर जिला उद्योग संघ ने कुछ दिन पूर्व ही विधायक जेठानन्द व्यास के माध्यम से बीकानेर को विकास प्राधिकरण की बजट घोषणा करने हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की थी । विधायक जेठानंद के सकारात्मक प्रयासों से आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा कर दी । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधायक जेठानंद व्यास का आभार जताते हुए बताया कि बीकानेर को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा आवश्यक थी क्योंकि बीकानेर शहर की आबादी 10 लाख से भी ज्यादा की है तथा बीकानेर में न्यास के पास विकास के लिए 10000 बीघा भूमि भी उपलब्ध है ।
बीकानेर को प्राधिकृत घोषित किये जाने से इस भूमि को शहर के विकास के लिए उपयोग में लिया जा सकता है | बीकानेर घनी आबादी वाला शहर होने के कारण यहाँ न्यास से संबंधित कार्यो की भरमार भी ज्यादा रहती है । बीकानेर विकास प्राधिकृत घोषित किये जाने के बाद उच्च अधिकारियों की नियुक्ति व आवश्यक स्टाफ की अधिकता से आम जनता के कार्य भी आसानी से संपादित किये जा सकेंगे और बीकानेर का चहुंमुखी विकास भी हो सकेगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ सदैव बीकानेर के चहुंमुखी विकास के लिए मांग करता आया है और विकास की भावना से की हुई मांग सदैव सकारात्मक परिणाम ही दिलाती है । बीकानेर को विकास प्राधिकरण का दर्जा मिलने से पूरे बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर के नागरिकों में खुशी का माहौल है ।