टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 01 अगस्त । स्वाधीनता दिवस पूर्व तैयारी कार्यक्रम पीटी अभ्यास और भारतीयम् का आज उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय शारिरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने रेलवे पुलिस परेड मैदान मुक्ता प्रसाद नगर और महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में निरीक्षण किया । करणी सिंह स्टेडियम में लगभग 300 छात्रा कुशल शारिरिक शिक्षको के निर्देशन में सैल्यूट, म्यूजिक पीटी, लहर, फ्लावर आदि विभिन्न भारतीयंम क्रियाओं का अभ्यास कर रही थी जो की मानदंड के अनुरूप था। मीनाक्षी शर्मा, नाजरा परवीन की अगुवाई ने सभी प्रशिक्षक सही क्रियाएं करवा रहे थे इस दौरान संयोजक विधालय गंगा चिल्ड्रन की प्रिंसिपल को छात्रा संख्या मे बढ़ोतरी के निर्देश दिए।
दूसरी ओर रेलवे पुलिस परेड मैदान में 450 छात्र छात्रा पीटी का सघन अभ्यास मोहमद असगर,खेल प्रभारी रामकुमार पुरोहित की अगुवाई और सभी कार्यरत शारीरिक शिक्षको की अगुवाई में सभी क्रियाओं का अभ्यास कर रहे थे।
बोड़ा ने बताया की सभी पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों का रोजाना सघन निरीक्षण किया जाएगा और स्वाधीनता दिवस तक सभी कार्यक्रम शानदार तरीके से तैयार कर मुख्य समारोह में प्रदर्शन किया जाएगा।