बीकानेर 24 दिसंबर। अमन कला केंद्र द्वारा शुक्रवार को शहंशाह ए तरन्नुम मोहम्मद रफी की 97 जयंती जन्मदिन व संगीत कला प्रेमी अनवर अली रंगरेज की स्मृति में कार्यक्रम तुमसा नहीं देखा टाउन हॉल में आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम थे अध्यक्षा संयुक्त रूप से समाजसेवी एन डी रंगा व डॉ पी के सरीन ने की विशिष्ट अतिथि पार्षद शांतिलाल मोदी मोहम्मद सदीक चौहान नेमचंद गहलोत रामदेव अग्रवाल एम आर मुगल साबिर पावड डॉ श्याम अग्रवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी समुन्द्र सिंह राठौड़ डॉ सुधीर शर्मा डॉ योगेश साध डॉ यशबंशी माथुर डॉ पुनीत खत्री अशोक सोनी जसमतिया थे संस्था के अनवर अजमेरी एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी एम रफ़ीक कादरी सिराजुद्दीन खोखर ललित शर्मा अनवर अजमेरी इकरामुद्दीन कोहरी अनीस खरादी गोपा मंडल गोपिका सोनी दीपिका प्रजापत कमल श्री माली डॉ पी के सरीन डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधिच डॉ सुधीर शर्मा डॉ योगेश साध डॉ राकेश रावत डॉ पुनीत खत्री वैष्णवी श्री माली समुद्र सिंह राठौड़ अशोक सोनी जसमतिया डॉ यशबंशी माथुर सहित अनेक गायक कलाकार रफ़ी साहब के गाये गीत पेश कर श्रंद्धाजलि दी संचालन एम रफ़ीक कादरी ने किया