टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 04 अगस्त । राजस्थान यूथ क्लब का 19वां जिला स्तर सम्मान समारोह में 370 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया की हर वर्ष की भांति राजस्थान यूथ क्लब के द्वारा कक्षा 10 और 12 में 80% या उससे अधिक अंक लाने छात्र व छात्रों को सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में आज बीकानेर जिले की 370 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र बेनीवाल पूर्व गृह व परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार ने कहा की जो छात्र व छात्र छात्राएं आज यहां सम्मानित हो रही है वह आने वाले समय में देश का भविष्य है आप देश में बीकानेर व राजस्थान का नाम रोशन होगा आपको देश हित में जरूर कुछ सोचना चाहिए क्योंकि आप आने वाले समय में देश का भविष्य हो कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जुगल राठी कहां की समाज में ऐशे सम्मान समारोह होने चाहिए जिससे प्रतिभावान छात्र व छात्राओं का हौसला बढ़े ओर आपको देखकर दूसरे बच्चे भी मोटिवेशनल होंगे कि कल हमें भी सम्मान मिलेगा राजस्थान यूथ क्लब के सचिव उमेश पुरोहित ने सभी आगंतुओं का धन्यवाद दिया और पिछले 19 सालों में क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया कार्यक्रम में राजस्थान यूथ क्लब के नथमल जाखड़ एजाज पठान रामदयाल कूकना अब्दुल रहमान लोदरा गोपाल राम कूकना महबूब रंगरेज विपिन पुरोहित दिलीप सारण भरत शर्मा भागीरथ जाखड़ शिव चुरा ओमप्रकाश सारण अधिकारिकताओं ने कार्यक्रम उपस्थित रहे।