पोस्टकार्ड समाचार पहुंचने का सब सस्ता माध्यम है आज भी इसकी कीमत 50 पैसे ही है। बीकानेर में रहने वाले टिकट और पोस्टकार्ड के संग्रहकर्ता भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि भारत मे 1879 ई से ईस्ट इण्डिया कम्पनी के समय से पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई थी । मेरे संग्रह मे अब तक1880 का पोस्टकार्ड रिकॉर्ड में है। पोस्टकार्ड की शताब्दी 1879-1979 पर जारी 15 पैसे का कार्ड भी है।महारानी विक्टोरिया एडवर्ड सप्तम जार्ज पंचम सभी के पोस्टकार्ड जो क्वाटर आना से शुरू होकर आधा आना के मूल्य वर्ग मे जारी हुये हैं वह मेरे संग्रह मे हैं । स्वतंत्रता के बाद 3 नये पैसे, 10 पैसे ,15 पैसे, 25 पैसे, 50 पैसे के विभिन्न पोस्टकार्ड मेरे संग्रह मे हैं ।भारत के स्वतंत्रता की 50वीं वर्ष गाँठ पर जारी एवं जयपुर मे 05/09/02 को मोबाइल हाथी डाक प्रारम्भ हुई वह भी मेरे संग्रह मे है। सभी संग्रह के साथ साथ भारतीय रिजर्व बैंक के नोट और सिक्के भी मेरे पास मौजूद थे जिसे मैं समय-समय पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी देता रहता हूं।