टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन
बीकानेर,09 अगस्त अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन दिवस” पर एडवा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत बीकानेर जिला कमेटी द्वारा शहर के हृदय स्थल कोटगेट पर प्रदर्शन कर महिला हिंसा भारत छोड़ो, बेरोजगारी भारत छोड़ो, महंगाई भारत छोड़ो, भुखमरी भारत छोड़ो, मनुवादी सोच भारत छोड़ो के नारों के साथ प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के कारण अंग्रेज तो भारत छोड़कर चले गए लेकिन उनकी नीतियां आज भी सत्ता वर्ग के लोग चलाए जा रहे हैं ऐसे में हम महिला असमानता के खिलाफ और समानता के पक्ष में नीति निर्माण की मांग करते हैं।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शारदा सियाग ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, महिला हिंसा, भुखमरी तथा बेरोजगारी और मनुवादी सोच खतरनाक है। रजिया और फरजाना ने कहा कि भुखमरी सूचकांक में भारत उच्च पायदान पर है फिर भी सरकार खाद्य सुरक्षा प्रणाली को दिनों दिन कमजोर करने पर तुली है।
प्रदर्शन में मोनिका प्रजापत,सुगरा बानो, रामजानी, शांति, बिंदु देवी,रशीदा,रहमत,संतोष,अमरीन निशा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।