टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 18 अगस्त । मोहल्ला विकास समिति रानी बाजार वार्ड नं. 50 व 65 की आम सभा होटल मरूधर पैलेस में अध्यक्ष रामेश्वर लाल अग्रवाल की अध्यक्षता और देवी सिंह बीका के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई । कोषाध्यक्ष गिरीश खत्री ने बैठक के प्रारंभ में सभी उपस्थितों का अभिवादन किया । समिति के दिनेश माथुर को स्वाधीनता दिवस पर नगर निगम द्वारा सम्मानित किय जाने पर समिति द्वारा माल्यार्पण कर व साफा पहना कर अभिनन्दन किया गया वहीं देवी सिंह बीका, रामेश्वर अग्रवाल, जैनेन्द्र जैन, रजत माथुर, सुशील माथुर, राजेश चांडक, गिरीश खत्री, आर के शर्मा, पृथ्वीसिंह राठौड़, श्रीमती गंगा पारीक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
सचिव आर के शर्मा ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन तथा वर्ष 2023-24 का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका उपस्थितों ने अनुमोदन किया । श्रीमती नीलम गर्ग ने दीपावली स्नेह मिलन किये जाने की बात रखी व महिला प्रतिनिधियों द्वारा सदस्यता शुल्क संग्रहण हेतु प्रस्ताव दिया जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया । भवानी सिंह बीका ने कहा कि सभी मोहल्लेवासियों को एकजुटता रखनी चाहिए व असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने के लिये युवाओं को भी आगे आना चाहिए जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा व आवारा लोगों से निपटा जा सके । बृजबिहारी सोनी, भवानी सिंह व जैनेन्द्र जैन गंदगी व कचरे की समस्या बताई । श्रीमती तेजल भाटिया ने सुझाया कि सफाई कार्य के लिय एप का सहारा लेना चाहिये जिससे समस्या का निदान तुरंत हो सके ।
श्रीमती चंचल सोनी को समिति कार्यकारिणी में शमिल करने का निर्णय लिया । मुख्य अतिथी देवीसिंह बीका ने सभी से प्रेम व भाईचारे से रहते हुए मोहल्ले के विकास कार्यो में सहयोगी बनने का आव्हान किया । अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री राजेश चांडक द्वारा उपस्थितों के लिये चाय व नाश्ते का प्रबन्ध किया गया । कार्यक्रम में रामेश्वर अग्रवाल, देवी सिंह बीका, आर के शर्मा, दिनेश माथुर, गिरीश खत्री, रजत माथुर, संदीप गर्ग, अनिल गुप्ता, पृथ्वी सिंह राठौड़, नंदकिशोर पारीक, रणवीर सिंह, भवानी सिंह बीका, बृज सोनी, नीलम गर्ग तेजल भाटिया, चंचल सोनी, सुनिता बीका, सुमित्रा, गगन, गंगा पारीक व दीपक खत्री सहित अन्य उपस्थित थे ।