टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
सांसी समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर दिया जोर
बीकानेर /सीकर, 24 अगस्त। सांसी युवा समिति राजस्थान की ओर से शुक्रवार को किशन सिंह ढाका स्मृति भवन में सांसी समाज का चिंतन महासभा रामु मालावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। महासभा में समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों का समाप्त करने, समाज को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा उठाने, खाप पंचायत को बंद करने आदि का निर्णय लिया गया। महासभा में वक्ताओं ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतिया पनप रही है, बन्द करे।
साथ ही अपने बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े, ताकि पढ़कर लिखकर बच्चा समाज का नाम रोशन करे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भगवान राम जेरठी, महासचिव विजयपाल इंद्रपुरा, रामुमालावत शंकर लाल तारपुरा, रंजीत दादिया बनवारी नवलगढ़, भंवरलाल नवलगढ़, दिनेश इंद्रपुरा,सुनील चौचीवाद, धर्मपाल मुकुंदगढ़, सुनील जेरठी, विजेंद्र , दलीप इंद्रपुरा, अमर सिंह तारपुरा विनोद तारपुरा, रतनलाल बिलवा, फुलराम बिलबा,विजय गुढा गौडजी, भंवरलाल नाऊ बाढड़ा, सर्कल सीकर, बलबीर, सुभाष जेरठी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं महासभा के बाद सांसी समाज के छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।