टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 01 सितम्बर । रुणिचा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई जाने वाली सेवा जत्थो की बीकानेर से रवानगी शुरू हो गई है। खुला भंडारा सेवा समिति, रानीसर बास, बीकानेर की ओर से इस साल भी पैदल यात्रियों के लिए सेवा लगाई जा रही है। यह सेवा बीकानेर से 79 किलोमीटर माइल स्टोन पर लगाई जाएगी।
खुला भंडारा के मुख्य सेवादार संजय गहलोत ने बताया कि सेवा में चाय, नाश्ता, पानी, भोजन, मेडिकल की सुविधा, स्नान की सुविधा और यात्रियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। खुला भण्डारा सेवा जत्थो की रवानगी 2 सितंबर को दोपहर 2 बजे को होगी। सेवादार करणी सिंह भाटी ने बताया कि सभी के सहयोग से यह सेवा की बरसों से लगाई जा रही है। इसमें ओम प्रकाश भाटी,रामेश्वर लाल भाटी, प्रमेंद्र बाबू अग्रवाल, भंवर लाल गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, संजय गहलोत, यथार्थ तंवर, नैतिक गहलोत, उम्मेद सिंह जांगिड़, तरुण खत्री, चिरायु, गौरी गहलोत,आकाश सिंह, श्रीमाधव, एकलव्य पारीक, तरुण सुथार और देवेन्द्र चांडक अपनी सेवाएं देंगे।