टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
भारत विकास परिषद नगर इकाई ने किया शिक्षकों का वंदन, शिष्यों का अभिनंदन
बीकानेर 05 सितंबर । आज भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार प्रकल्प के तहत महारानी किशोरी देवी कन्या विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदासर में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का ओपरना पहना कर, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया ।
“गुरु वंदन, शिष्य अभिनंदन “प्रकल्प की प्रभारी श्रीमती इंदिरा मिश्रा ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षकों की कितनी महती भूमिका है, जो कि हमें शिक्षा प्रदान कर हमें शिक्षित कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं ।
इकाई के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का नगर इकाई द्वारा सम्मान किया जाता है इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का महारानी किशोरी देवी विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पेपिनो ग्रोवर एवं उदासर विद्यालय की उप प्रचार्या सोनिया प्रभाकर ने भारत विकास परिषद नगर इकाई का इस तरह के अभिनंदन कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर नगर इकाई के डॉक्टर वेद प्रकाश गोयल, राजेंद्र गर्ग ,राजीव शर्मा, अनिल टुटेजा, दिलीप राही, मनोज वर्मा, कुसुम गौड, रितु मित्तल एवं लक्ष्मी शर्मा उपस्थित रहे ।