राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार हिंगलाजदान रतनू को
जयपुर/ बीकानेर, 25 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केन्द्र कोलकाता में लंबे समय से रिक्त पड़े हुए सहायक निदेशक के पद की जिम्मेदारी का अतिरिक्त प्रभार अब हिंगलाज दान रतनू को सौंपा गया है। कोलकाता में लंबे समय से यह पद रिक्त पङा था तथा विभाग के इस केन्द्र की सभी गतिविधियां ठप्प पङ़ी थी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार ने एक सक्षम आदेश जारी कर सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
महानगर कोलकाता के प्रवासी मारवाङ़ी समाज लंबे समय से इस हेतु प्रयासरत रहा था, राजस्थान सरकार ने उनकी मांग की पूर्ति करते हुए उक्त ऑफिस जो कोलकाता के हृदय स्थल पर है एवं राजस्थान सरकार की स्वंय की संपत्ति है इसमें युवा एवं एक्टिव ऑफिसर को पदस्थापित किया है। हिंगलाज दान रतनू ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम [आरटीडीसी] में कार्य करते हुए कोलकाता (बंगाल) एवं राजस्थान को जोडऩे का अथक प्रयास किया है चाहे वो पर्यटन, सामाजिक, सांस्कृतिक , ओद्योगिक क्षेत्र हो सभी स्तर पर रतनू ने राजस्थान एवं राजस्थान सरकार के लिए विगत लगभग चार वर्षो में ही न केवल कोलकाता और बंगाल अपितु पूरे नोर्थ ईस्ट को राजस्थान से जोडऩे के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया है।