टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
देर रात बंद मकान में तीन चोरों ने धावा बोला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बीकानेर 08 सितंबर। घटना कोठारी अस्पताल के पीछे देर रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के मकान के पास की है। भुवनेश ब्यास सीता राघवेन्द्र स्कूल के पास गणपत राम चौधरी के मकान के सामने चोरो ने धावा बोला । पास में रह रहे लोगों ने बताया कि पड़ोसियो के मकान के आगे पहले ताला लगाक व्यास के मकान मे चोरी हुई । समय रात्री 3.30 बजे की घटना केमरे में कैद ।
सीसीटीवी कैमरे में का घटना के दौरान तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर आते हैं ओर मकान के आसपास चक्कर लगाते हैं करीब तीन बार अलग-अलग समय में चक्कर लगाते हुए मकान के अंदर रेकी करते हैं काफी देर तक चक्कर निकालने के बाद कर परेशान होकर पड़ोसी जितेंद्र पारीक के मकान के ताला लगा देते हैं उसके बाद पड़ोस वाले मकान का ताला लोहे की रोड से तोड़ते हुए अंदर घुस जाता है बाद में दूसरे साथियों को भी अंदर बुलाता है और चोरी करके निकल जाते हैं अंदर अलमारी में रखा अन्य सामान जिसे पूरा बिखेर दिया। जब पड़ोसी के जाग जाने पर बाहर आने लगे तो बाहर मुख्य दरवाजे पर ताला बंद मिला और आवाज होते ही चोर भाग गए। जिस मकान में चोरी हुई उस मकान के मालिक विदेश में रहते हैं और उनके रिश्तेदार यहां पर रहते हैं। अभी तक पता नहीं पड़ा की कितना सामान लेकर गए हैं मलिक के लौटने पर ही पता पड़ेगा घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के बाद नया शहर थाना पुलिस ने मौके पर आकर मकान के अंदर और बाहर निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया।
आसपास के क्षेत्र के लोग बहुत ही गुस्सा प्रकट कर रहे हैं पड़ोसियों ने बताया कि मौहल्ले मे इस सप्ताह चोरी की दूसरी बड़ी वारदात घटना हुई है मौहल्ले वासियो को जो अग्रणी बड़े बुजुर्ग है उनको मिटिंग बुलाकर विचार विर्मश करना चाहिये और इक्कठे होकर व्यास के मकान वाली घटना पर प्रशासन पर दबाव कैसे डाला जाय ताकी चोर पकड़ मे आ जावे ऐसे प्रयास करने चाहिये हम मौहल्ले वासियो के साथ है ।