टुडे राजस्थान न्यूज़
कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा का किया गठन
बीकानेर 11 सितंबर । कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा के प्रथम गठन के अवसर पर विभिन्न गांवों के गणमान्य समाज बंधुओं ने कोलायत में दम्माणी धर्मषाला के पास हुई बैठक में हिस्सा लिया। अनेक समाजबंधुओं ने इस अवसर पर समाज को एकजुट करने और माहेष्वरी समाज द्वारा समाजोत्थान के लिये चलाई जा रही योजनाओं को सभी बंधुओं तक पहुंचाने के उद्देष्य से कोलायत तहसील माहेष्वरी सभा का नवगठन किया। इस बैठक में प्रभुदयाल मूंधड़ा कोलायत को अध्यक्ष, भागीरथ बागड़ी, झझु को उपाध्यक्ष, राधाकिशन राठी गजनेर को सचिव, अर्पित मूंधड़ा अक्कासर को संगठन सचिव व विष्णु रतन राठी बज्जू को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक गोपी किशन पेड़ीवाल व अश्विनी पच्चीसीया ने पूर्ण प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बद्रीनारायण मूंधड़ा – कोलायत, ओम प्रकाश करनानी – बीकानेर, बाबूलाल मोहता – सिन्थल, बीकानेर जिला माहेष्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर नोखा से, भंवरलाल बाहेती नोखा से, रघुवीर झंवर – बीकानेर, मदनमोहन सारड़ा – उदयरामसर, हरिकिशन भूतड़ा – गुड़ा, प्रोफेषनल सेल अध्यक्ष पंकज चांडक, रामेष्वर लाल भूतड़ा गड़ियाला से विषेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी सामाजिक योजना मंत्री रघुवीर झंवर ने प्रदान की।
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यों के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं।