टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 सितंबर । जश्ने ईद मिलादुन्नबी उपलक्ष में खिदमतगार खादिम सोसायटी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मदरसा सुलेमानिया मोहल्ला व्यापारियन मैं संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ डॉ. राजेश गुप्ता सीएमएचओ बीकानेर एंव हाजी मकसूद अहमद पूर्व महापौर बीकानेर द्वारा किया गया।
शिविर में 250 मरीज को निशुल्क परामर्श और दवाइयां रोटी क्लब और मरूघरा के सहयोग से की गई।
शिविर में डॉक्टर निशांत वर्मा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ नरेन गौड डॉक्टर शरद रावत नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर कुलसुम सिद्दीकी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नईम अहमद दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कविता पूनिया शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इखियार काजी फिजियोथैरेपिस्ट ने अपनी सेवाये दी
सोसायटी द्वारा सभी डॉक्टरों को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत मोहल्ले के समाजसेवी मोहम्मद नसीम एवं मोहम्मद असगर गोरी नूर मोहम्मद हाजी शराफत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ साहब ने अपने संबोधन में कहा सोसायटी द्वारा यह कार्य सराहनीय है।
हाजी मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना पुन का कार्य है हम सबको मिलजुल कर समाज की सेवाएं करते रहना चाहिए।
रोटरी क्लब के सदस्य एडवोकेट नितीन हर्ष ने सोसायटी का और मोहल्ले वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।