टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 16 सितंबर धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस । जुलुसे ऐ मोहम्मदी बीकानेर आज हुजुर कि आमद पर शी त ला गेट से हुजुर पाक कि शान मे हजारो कि तादाद मे लोगो हुजुर कि आमद मरहबा का नारा बुलन्द करते हुये यह जुलूसे मोहम्मदी दमामीयान से पीजारान छीपान ला ल गुफा गो गा गेट गुजरा न जेल रोड़ सिटी कोतवाली, भिस्तियो का मौहल्ला होते हुए सब्जी मन्डी कोट गेट जोशीवाड़ा महावतान दो पीर से कसाई बारी मे ऐंट्री करके मोहल्ला व्यापारीयान मे समाप्त हुआ । यहा पर सलातो सलाम पेश कर महफीले मिलाद वं देश व दुनिया के लिये अमनो अम्मान कि दुआ की।
इस अवसर पर जुलुसे ऐ मोहम्मदी बीकानेर आज हुजुर कि आमद पर शीतला गेट से हुजुर पाक कि शान मे हजारो कि तादाद मे लोगो हुजुर कि आमद मरहबा का नारा बुलन्द करते हुये यह जुलूसे मोहम्मदी दमामीयान से जुलूस की रवाना बीकानेर के सादात सय्यद जावेद सैयद मकबूल शाह और बीकानेर के शहर का जी शाहनवाज हुसैन और फरमान अली ने झंडा दिखाकर जुलूस को रवाना किया वहां पर का री समीर अशरफी ने कुरान की आयत पढ़ी हम दो सना उसके बाद मौलाना सलीम का बयान हुआ कारी असगर मिस्बाही मुफ्ती अशफाक उल्ला शिक्षा पर लोगों को संदेश दिया उसके बाद मौलाना नौशाद अहमद कादरी ने इस शेर के साथ तेरा खावा में तेरे गीत गावां या रसूल्लाह अपने बयान की शुरुआत की ।
हुजूर की शान में खूब कसीदे पढे गए नौजवानों में नशा नहीं होना चाहिए जो इंसानियत के लिए खतरा है उसे पर भी जुलूस में मैसेज दिया गया उसके बाद कारी असगर अली इमाम जमा मस्जिद ने सलाम पढा पीर लाल शाह ने देश दुनिया में अमन शांति रहे इसके लिए दुआ की स्टेज पर बीकानेर शहर के तमाम उलेमा तशरीफ़ फरमा थे उसके बाद मोहल्ला व्यापारीयान मे समाप्त हुआ। यहा पर स लातो सलाम पेश की गई जिसमें शामिल शहर काजी शहनवाज हुसैन हाफिज फरमान अली मौलाना नौशाद कादरी भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के अता हुसैन कादरी संस्था के उपाध्यक्ष अब्दुल सतार छीपा मौलाना मुमताज अहमद मौलाना जाकिर हुसैन जामसरी मौलाना इकरामुद्दीन, सिकंदर अली चुडी घर अजीज अहमद सुलेमानी साजिद अहमद सुलेमानी अजी मकसूद अहमद . मेहबुब खान कायमखानी अनवर अजमेरी, महबूब अली रंगरेज जाकिर हुसैन नागोरी इंसाफ अली मदीना मस्जिद के आशिक अली महबूब अली कायमखानी जाकिर हुसैन नागौरी अलीमुदीन जामी न इमुदी न जामी मोहम्मद सुलेमान बीकानेर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा तमाम कार्यकर्ता ने सहयोग किया जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई इस तरीके से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया।