टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 19 सितम्बर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद, उदयपुर के निर्देशानुसार एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर के तत्वावधान में राजकीय विद्यालयो में कक्षा 8 व 9 में अध्ययनरत बालक बालिकाओ के लिए रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज टाँक ने कहा कि आज के युग में बच्चे शिक्षण के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपना सर्वांगीण विकास कर रहे है उन्होंने कहा कि रोल प्ले और लोकनृत्य जैसी प्रतियोगिता मे भागिदारी से बच्चे और अधिक रुप से सक्षम हो सकते है ।
प्रतियोगिता के प्रभारी व्याख्याता हिमानी शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालय मे अधययनरत बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जनो का मन मोह लिया ।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की 16 विद्यालयो के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यालयो के बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक सुभाष जोशी ने बताया की रोल प्ले प्रतियोगिता में गंगा बाल उ.मा.वि.की टीम ने पहला,महात्मा गांधी विद्यालय मुरलीधर व्यास काँलोनी की टीम ने दूसरा और श्री मती गीता देवी बागडी विद्यालय, नापासर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
इसी प्रकार लोक नृत्य प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि.कोटडी पहले ,रा.बा.उ.मा.वि.कोलायत दुसरे और गीता देवी बागडी वि.नापासर तीसरे स्थान पर रहे ।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली टीम के सभी प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में डायट बीकानेर की उप प्रचार्य श्री मती शारदा ढाका, प्रधानाचार्य मीना खत्री,उर्वशी बत्रा कला विशेषज्ञ राजभारती शर्मा और भंवरलाल प्रजापत ने बच्चो को कला से संबंधित विषय की जानकारी प्रदान करते हुए निर्णायक की भूमिका मे भी रहे ।
इस मौके पर व्याख्याता रतन लाल पंवार, ममता पालीवाल,वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र मोहता,पूनम कंवर शिवचरण शर्मा और हरीश सुथार ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित किया ।