टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर- 22 सितम्बर। पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की साप्ताहिक काव्य गोष्ठी के अंतर्गत रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में हिंदी और उर्दू के रचनाकारों ने एक से बढ़ कर एक रचना सुना कर दाद लूटी।
अध्यक्षता करते हुए इमदाद उल्लाह बासित ने तरन्नुम से गजल सुना कर वाह वाही लूटी-
चेहरे की चमक देख के कहता है ज़माना
दीवाने को महबूब का दीदार हुआ है।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब ने बुरे लोगों पर खाक डालने की बात कही-
फैंकना चाही किसी ने सरे – ख़ुद्दार पे ख़ाक
डाल दी हमने भी उसके दरो – दीवार पे ख़ाक
आयोजक संस्था के डा ज़िया उल हसन कादरी ने अपने गम की आग में जलने का ज़िक्र किया-
अपने ही ग़म की आग में जलना पड़ा मुझे
ऐ ज़िन्दगी ये काम भी करना पड़ा मुझे
इस अवसर पर असद अली असद,रवि शुक्ल रे शीन, डा जगदीश दान बारहठ,अमर जुनूनी,कासिम बीकानेरी,अब्दुल शकूर बीकानवी,शकील अंसारी,मुहम्मद इसहाक गौरी शफक,महबूब देशनोकवी और शिव प्रकाश शर्मा ने भी अपनी रचनाएं सुनाकर महफिल को आगे बढ़ाया।
संचालन डा ज़िया उल हसन कादरी ने किया।