बीकानेर 25 दिसंबर । बीकानेर में क्रिसमस दिवस के मौके पर संत जेवियर कैथोलिक चर्च में देर रात आराधना में जो अनुयाई शामिल नहीं हो सके थे वह लोग सवेरे प्रार्थना में शामिल हुए । राजू थॉमस ने बताया कि फादर डोनी ने सवेरे की आराधना करवाई और सबको क्रिसमस का संदेश दिया तथा क्रिसमस की बधाई दी। आराधना के बाद क्रिसमस केक काटकर लोगों में वितरण किया गया।
सवेरे की आराधना के बाद चर्च को आम लोगों के दर्शनार्थ खुला रखा गया था जहां बड़ी संख्या में बच्चे युवा और बुजुर्ग लोगों का आना जाना लगा रहा सभी ने चरणी के आगे मोमबत्ती जलाकर मन्नत मांगी और चर्च के अंदर और बाहर दिन भर मेले जैसा माहौल रहा। इस अवसर पर कमेटी द्वारा गठित टीम ने समय अनुसार निर्धारित पारी में उपस्थित होकर आने वाले लोगों की व्यवस्था को बनाए रखा। आराधना वेदी के सेवक थॉमस डिसूजा ने पूरे समय उपस्थित होकर दर्शनार्थियों को मार्गदर्शन दिया। राजू थॉमस ने बताया कि रविवार को सवेरे 8:00 बजे इतवार की प्रार्थना होगी और 27 दिसंबर को बीबीएस मैं खेल कूद का आयोजन किया जाएगा जिसका पुरस्कार वितरण भी 28 दिसंबर को ऑल इनोसेंट डे प्रेयर के बाद किया जाएगा।