टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 01 अक्टूबर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक – सांस्कृतिक सेवा, वृद्ध कल्याण एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के तहत बीकानेर के वास्तु एवं शिल्प कला, वैदिक वांग्मय के पुरोधा कृष्णकुमार शर्मा, सार्वजनिक सामाजिक सेवाओं हेतु श्यामसुन्दर सोनी, गरीब असहाय वर्ग को मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने हेतु डॉ. जगदीश बारहठ एवं असक्षम, गरीब, जरुरतमन्द एवं कमजोर बच्चों हेतु निशुल्क सुविधाएं प्रदान कर रहे मोहम्मद जफर भाटी का सम्मान किया गया | ज्ञातव्य रहे अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस गांधी जयंती पर आज दिल्ली के राजघाट पर बीकानेर के इंजी. कृष्णकुमार शर्मा जो एक प्रसिद्द वास्तुविद, भारतीय गुरुकुल परम्परा के संचालन एवं समाज सेवा में में अग्रणी रहने वाले व्यक्तित्व को राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा अहिंसा समरसता अवार्ड प्रदान किया जाएगा ।
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के अशफाक कादरी, राजाराम स्वर्णकार, वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन, प्रसिद्द चित्रकार मुरली मनोहर माथुर ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बीकानेर की इन विभूतियों का सम्मान बीकानेर हेतु बड़े गर्व का विषय है |