बीकानेर 26 दिसंबर । श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।
इसके बाद योग प्रशिक्षक श्री दीपक चांवरिया के द्वारा स्वयंसेविकाओं को योग और एरोबिक्स के द्वारा फिट रहने के स्टेप्स सिखाए।
इसके बाद सुश्री नेहा सिंघल ने छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लास में राजस्थान की प्रसिद्ध बंधेज कला द्वारा दुपट्टे और विविध परिधान रंगने के गुर सिखाए।
इन्वेस्टमेंट फर्म निवेश सोल्यूशन की टीम द्वारा छात्राओं को आज के आर्थिक युग मे शेयर मार्केट,म्यूच्यूअल फण्ड,बीमा और बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर मार्केट में हो रही धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी बताए।
इसके साथ छात्राओं रासेयो अधिकारी डॉ प्रीति मोहता और विशाल सोलंकी के निर्देशन में कैंपस की साफ-सफाई की।
कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्राओं ने रासेयो लक्ष्य गीत गाकर आज के शिविर का समापन किया।