टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 06 अक्टूबर । सादुल कॉलोनी स्थित संस्था कार्यालय में पंजाबी खत्री (क्षत्रिय) समाज की मीटिंग रखी गई। संस्था सचिव डॉ पी के सरीन ने बताया कि गजेंद्र सरीन की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में अन्य मुद्दों के अलावा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा रखी गई जिसमें विशेष योग्यता प्राप्त छात्र एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान आदि कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएं।
कार्यक्रम में अनिल सरीन, अनुराग भंडारी, सविकांत वर्मा, दिनेश भंडूला, मुकेश आनंद तथा जितेंद्र नय्यर ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने संस्था में युवाओं की भागीदारी बढ़ाए जाने को लेकर अपने विचार प्रगट किए। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ एक संगीत कार्यक्रम से किया गया जिसमें डॉ पी के सरीन, दिनेश भंडुला, गजेंद्र सरीन एवं निहारिका गर्ग ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सब की वाह वाही लूटी।