टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
काव्य संगम के साथ मनाई गई शरद पूर्णिमा
बीकानेर, 17 अक्टूबर। नगर की सुप्रसिद्ध संस्थान श्री जुबली नगरी भंडार एवं फन वर्ल्ड वॉटर पार्क के संयुक्त तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती मंदिर की छत पर त्रैभाषिक काव्य समागम का आयोजन किया गया । समारोह के बारे में जानकारी देते हुए नागरी भण्डार के मंत्री श्री नंद किशोर सोलंकी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब, डॉ. बसंती हर्ष और नेमचंद गहलोत उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आए साहित्य रसिक नागरिकों की उपस्थिति में कवियों तथा शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी। संजय पुरोहित, बुनियाद हुसैन ज़हीन, प्रमोद कुमार शर्मा, सुधा आचार्य, कृष्णा वर्मा, डॉक्टर बसंती , डॉ. जिया उल हसन, असद अली असद, अमित गोस्वामी, रवि शुक्ला, राजाराम स्वर्णकार, हनुमंत गौड़ नज़ीर, महबूब, त्रिलोक सिंह ठकुरेला, जुगल किशोर पुरोहित, मनीषा आर्य सोनी, आबिद पड़िहार, सहित साहित्यकारों ने हिंदी उर्दू और राजस्थानी में उत्कृष्ट रचनायें प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मधु आचार्य आशावादी, प्रो.असित गोस्वामी, डॉ फ़ारुख चौहान, मुकेश व्यास, जे.पी.व्यास, सुशील शर्मा, विपिन पुरोहित, हरीश बी शर्मा, संतोष, मोतीलाल हर्ष, इंद्र चंद मालू, कन्हैया लाल जोशी, राजा सेवग, अनूप गहलोत, दमयन्ती सुथार, आत्माराम भाटी, संजय हर्ष, रामजी गहलोत, गौरीशंकर सोनी, दाऊजी सेवग, पवन भाटी, शेख लियाकत अली सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने रचनाकारों को सराहा। इस अवसर पर अविनाश व्यास ने मनुज देपावत का गीत प्रस्तुत किया। आभार नंद किशोर सोलंकी ने व्यक्त किया।