टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
वाल्मीकि यूथ क्लब द्वारा वाल्मीकि प्रगट उत्सव का मुख्य कार्यक्रम किया गया आयोजित।
समाज की आध्यात्मिक और सामाजिक परंपरा को कायम रखते हैं संत महंत-राहुल जादुसंगत
11 वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ संत महंतों का सम्मान के साथ ही वाल्मीकि यूथ क्लब की युवा ने लिया संकल्प नशाखोरी को करेंगे दूर।
बीकानेर 17 अक्टूबर । वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने बताया कि वाल्मीकि प्रगट उत्सव का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से मनाया हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने रामायण रचयिता वाल्मीकि दयावान के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सदा सुमन अर्पित किए। वाल्मीकि यूथ क्लब के शहर अध्यक्ष साजन कुमार जावा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें नशाखोरी से दूर रहना चाहिए युवा पीढ़ी को शिक्षा से जुड़कर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए पंडित संतोषानंद सरस्वती, कांग्रेस नेता नंदलाल जावा, कार्यक्रम के अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नेता शिवलाल तेजी ने की।
वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादुसंगत, आदि अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम में बोलते हुए वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने कहा कि समाज की आध्यात्मिक और सामाजिक परंपरा को कायम रखते हैं समाज के वरिष्ठ संत महंत आज इनकी शिक्षा से ही समाज के सामाजिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किए जाते हैं। वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश महासचिव सुनिल चांवरिया ने कहा कि मंच पर विराजमान सभी अतिथियों ने कहा कि समाज का उत्थान शिक्षा से होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम निर्मोही द्वारा किया गया। वाल्मीकि यूथ क्लब के शहर अध्यक्ष साजन कुमार जावा ने सभी युवा ने संकल्प लिया कि समाज को युवा को नशाखोरी से दूर करेंगे जिससे समाज आगे बढ़ेगी। वाल्मीकि यूथ क्लब शहर अध्यक्ष साजन कुमार जावा, श्रवण कुमार धारू, विजय पंडित, सौहार्द वाल्मीकि, राकेश पंडित,राहुल बिंवाल,तुलसीराम चांवरिया, तरुण पंडित,सोनु बारासा, वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ जन हरिप्रकाश वाल्मीकि, प्रहलाद बारासा, विनोद चांवरिया, हीरालाल तेजी, महेश जावा, रोहित पंडित, मुकुल वाल्मीकि, पूनम कंडारा, मिथुन चांवरिया, चंद्रप्रकाश पंडित, ऋषि राज चांवरिया, भगवान दास पंडित, दिलीप पांडे, चंद्रप्रकाश सियोता, यश जादुसंगत,आदि वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।