टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
एनसीसी शारीरिक दक्षता परीक्षा से पूर्व रामपुरिया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धरणीधर तालाब की सफाई कर दिखाया दमखम
बीकानेर 23 अक्टूबर । बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज धरणीधर महादेव मंदिर के तालाब की सफाई का कार्य किया, महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट उमेश तंवर के मार्ग निर्देशन में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने धारणीधर खेल मैदान में बने तालाब परिसर के आंतरिक भाग की साफ सफाई की व तालाब में आने वाले पानी के रास्तों में रूकावट बनी हुई झाड़ियां व कचरे को निकाल कर हटाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट उमेश तवर ने बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय के सत्र 2024-25 की एनसीसी कैडेट्स की भर्ती होने वाली है जिसके लिए करीब 60 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन फॉर्म भरा है वर्तमान एनसीसी के कैडेट्स व चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं ने सामाजिक सरोकार के लिए बीकानेर शहर के आसपास के पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थानों पर साफ सफाई का कार्ये कर यहां के नागरिकों में भी यह संदेश दिया है कि हमें हमारे प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए उन पर ध्यान देना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संपूर्ण तालाब की सिढियो की झाड़ू लगा कर सफाई की वह आंतरिक क्षेत्र में जो भी कचरा था उसे निकाल कर बाहर एकत्रित किया गया, साथ ही साथ जिन रास्तों से तालाब में प्राकृतिक रूप से पानी आता है उन क्षेत्रों की भी साफ सफाई की गई जिसमें कंटीली झाड़ियां को निकाला गया वह नालों के मुहाने पर जो कचरा जमा था जिसमें प्लास्टिक की थैलियां पेड़ पौधों के पत्ते वह मिट्टी जमी हुई थी उसे निकाल कर बाहर अन्य स्थान पर एकत्रित किया गया, जिसमें मंदिर प्रशासन द्वारा महाविधालय के छात्र-छात्राओं के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें साफ-सफाई के साधन उपलब्ध करवा कर सहयोग किया व उत्कृष्ट कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।