बीकानेर 27 दिसंबर। श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन सरस्वती वंदना से दिन की शुरुआत हुई।
योगा और एरोबिक्स की क्लास में छात्राओं ने स्वस्थ तन-स्वस्थ मन के मंत्र प्राप्त किये।
आर्ट-क्राफ्ट क्लास में आज बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से विभिन्न उपयोगी सामग्री बनाने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मनीष चौहान ने छात्राओं विभिन्न अकादमिक कोर्सेज के बारे में बताया,साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता कैसे प्राप्त करे विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति मोहता और श्री विशाल सोलंकी ने छात्राओं को रासेयो शिविर से जुड़े अन्य कार्यो के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं ने परिसर में श्रम-दान भी किया।
आज के कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. धनपत जैन और डॉ. नवेन्दु खत्री उपस्थित रहे।
रासेयो के लक्ष्य गीत से आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।