टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
सड़क सुरक्षा के लिए निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने का विशेष अभियान प्रारंभ
जिले में एक साथ पांच हजार पशुओं को लगाई गई बेल्ट
जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर निभाई भागीदारी, आमजन से की सक्रिय सहयोग की अपील
बीकानेर, 25 अक्टूबर। निराश्रित पशुओं के सड़कों पर रात्रिकालीन विचरण से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने तथा गोवंश सुरक्षा की सकारात्मक पहल के तहत शुक्रवार से जिले में इन पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। सात दिवसीय अभियान के पहले दिन जिले में पांच हजार से अधिक पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधकर सड़क सुरक्षा की दिशा में अहम कदम उठाया। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के सहयोग से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर आयोजित किया गया। जहां 500 से अधिक निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाए गए। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस अभियान की शुरुआत की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य जिला अधिकारियों ने सड़क से गुजरते पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधकर अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि निराश्रित पशुओं के रात्रिकाल में अचानक सड़क पर आ जाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। इसे देखते हुए यह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसे मिशन मोड पर अगले 7 दिन तक चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तर पर भी इस अभियान के तहत सड़क पर आने वाले पशुओं गले में रिफ्लेक्टर टेप या रेडियम बेल्ट लगाए गए हैं। इस कार्य में विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ-साथ जिला परिषद का विशेष सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गो तथा अधिक यातायात वाली सड़कों के किनारे स्थित गांवों में इस अभियान के तहत विशेष फोकस किया गया है। जिसमे पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 4500 से अधिक बेल्ट लगवाए गए।उन्होंने आमजन से इस अभियान में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पालतू पशुओं को घरों से बाहर ना निकालें। साथ ही अपने आसपास के निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगवाएं। इस कार्य में स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहेगा।