बीकानेर 27 दिसंबर । संगीत कला केंद्र,आगरा ने प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ के सहयोग से संगीत महोत्सव निनाद व 57वीं संगीत नृत्य प्रतियोगिता मेें बाल वर्ग, किशोर वर्ग, युवावर्ग व जेष्ठ वर्ग में देश विदेश के 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुये। प्रतियोगिता से सम्बद्ध सरस्वती सुर मन्दिर, बीकानेर के निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि बीकानेर हाल पुणे महाराष्ट्र की जुड़वा बहिने नेतल व नेहल शर्मा पुत्री कमलेन्द्र शर्मा-रक्षा शर्मा ने बालवर्ग नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में 72 प्रतिभागी थे। भजन प्रतियोगिता में अदिति अरोड़ा ने द्वितीय व कु.नियति विशिष्ट स्थान पर रही। बालवर्ग में गुरुग्राम के मास्टर केन कपाडिय़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग शास्त्रीय गायन में माया राजखोवा शिकागो अमेरिका तृतीय स्थान पर रही। उल्लेखनीय है कि सरस्वती सुर मन्दिर, बीकानेर के निदेशक डॉ. अशोक शर्मा द्वारा विगत वर्षो से मुंबई, पूना, बेंगलुरु, देहली,जोधपुर, हनुमानगढ़,श्रीडूंगरगढ़, अलवर,नोएडा सहित देश विदेश के छात्र छात्रायें संगीत की शिक्षा के साथ ऑनलाइन गायन,वादन,नृत्य की शिक्षा दी जा रही है।