टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 29 अक्टूबर। कौमी उर्दू शिक्षक- कर्मचारी संघ,दिल्ली की तरफ से 03 नवंबर को गालिब एकेडमी,दिल्ली में बीकानेर के प्रख्यात शायर व लेखक डा जिया उल हसन कादरी को “नेशनल उर्दू टीचर अवॉर्ड” दिया जाएगा।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसील अली ने बताया कि ये अवॉर्ड कादरी की उर्दू के लिए निरंतर साहित्यिक व शैक्षिक सेवाओं को देखते हुए दिया जा रहा है।उन्हें ये अवॉर्ड गालिब एकेडमी, दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि ये अवॉर्ड पूरे देश के अनेक राज्यों के चुनिंदा लोगों को दिया जाता है।
इस से पूर्व डॉ कादरी को राजस्थान उर्दू अकादमी,जयपुर की तरफ से “मौलाना कमर वाहिदी अवॉर्ड”,मिर्ज़ा गालिब सोसायटी,जयपुर का “मोहसिने उर्दू अवॉर्ड”,नगर निगम बीकानेर व नगर विकास न्यास,बीकानेर की तरफ से उर्दू साहित्य का अवॉर्ड सहित अनेक संस्थाओं से पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं।
डॉ कादरी ने हिंदी और उर्दू में अब तक सात पुस्तकें लिखी हैं।जिनमें “हजार हवेलियों का शहर बीकानेर” व “मारवाड़ में उर्दू” काफी लोकप्रिय हुई हैं। हाल ही में उन्होंने “1857 और बहादुरशाह ज़फ़र” पुस्तक भी लिखी हैं।