टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
“उर्दू दिवस ” पर डूंगर महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता
बीकानेर 09 नवंबर । उर्दू दिवस के मौक़े पर शनिवार को उर्दू विभाग प्रभारी डॉ. असमा मसूद की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस अवसर पर डॉ. असमा मसूद ने “उर्दू का महत्व एवं उपयोगिता “पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उर्दू हमारे मुल्क कि शीरी और दिलकश ज़बान है।
.यह हमें मोहज़्ज़ब और शाईस्ता बनाती है.”इक़बाल हयात और शायरी”विषयक भाषण प्रतियोगिता में मोबीना उस्ता एम. ए. सेमेस्टर प्रथम उर्दू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.हसन अली बी. ए. तृतीय वर्ष और ज़ीनत एम. ए. फाइनल उर्दू ने द्वितीय स्थान एवं छोटू राम एम. ए. फाइनल उर्दू और आफ़ताब बी. ए. सेमेस्टर प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.विजेता प्रतिभागियों को छात्र उपयोगी उर्दू पुस्तकें पारितोषिक के रूप में प्रदान कि गई।