बीकानेर, 28 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात का जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के आज दुसरे दिन प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टर ने की वक्ता के रूप राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विजय आचार्य रहे सर्वप्रथम भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय चित्रो पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। वक्ता के रूप बोलते आचार्य ने हमारे विचार परिवार एवम पार्टी की विचारधारा पर सम्बोधित करते कि आप जिस राजनैतिक दल के कार्यकर्त्ता है उस की विचारधारा से प्रेरित होकर देश के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति हमारे प्रत्याशियों को इस आशा के साथ मत देकर विजयी बनाता है कि इस विचारधारा के लोग देश की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों के कल्याण के उत्थान के साथ-साथ राष्ट्र को मजबूत करने में सर्वोपरि है हमे ऐसे व्यक्तियों के विश्वास को उनके दिल में बनाए रखना है । हमारी विचारधारा अनुसार ही अपने को प्रत्येक स्थान पर उसी अनुरुप रखते हुए राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए।
दूसरे सत्र अध्यक्षता श्रीमती रेखा बादामी ने वक्ता में सुरेश भसीन ने व्यक्तित्व विकास के विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक मजबूत सगठन है उसके प्रत्येक कार्यकर्ता के व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास पर फोकस रखकर काम किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास के लिए कार्यकर्ताओ में विश्वास दृष्टिकोण नियम उपकरण लक्ष्य आदि गुण होने चाहिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जड आत्मविश्वास से भरा होगा तो आमजन के बीज जा कर सरकार के साथ-साथ अपने संगठन की बात को सहजता से रख सकेगा ।तीसरे सत्र की अध्यक्षता महामंत्री मोहनलाल ढाल रहे शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने बोलते हुए कहा आज के समय में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे जन उपयोगी कार्यो को गांव ढाणी पहुंचाने की आवश्यकता जताई और कहा कि इस आवशकता की जिम्मेदारी इस प्रकार के शिविर में शिक्षित होने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत लगन से पूरी होगी ।
चतुर्थ सत्र अध्यक्षता भंवरलाल जांगिड़ ने वक्ता महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध रहे पंचम सत्र की अध्यक्षता रजनी कमलिया ने की वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य रहे छठे सत्र की अध्यक्षता हेमनाथ जाखड़ ने की मुख्य वक्ता मदन दास स्वामी रहे जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने सभी आगंतुक पदाधिकारियो वरिष्ठ कार्यकर्ताओ जनप्रतिनिधियो का आभार व्यक्त किया एवं अगले दिन के कार्यक्रमो की जानकारी से अवगत कराया । कोजुराम सारस्वत ने शिविर वर्ग गीत का गान किया।
तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन भाजपा जिला प्रभारी कांशीराम गोदारा श्रीडूंगरगढ़ चैयरमेन मानमल शर्मा लुणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा विजय आचार्य,श्री सुरेश भसीन,श्री मोहन सुराणा श्री मोहन ढाल श्री कुम्भाराम सिद्ध श्री सत्यप्रकाश आचार्य श्री मदन स्वामी,श्री भवानी पाईवाल,श्री काशीराम गोदारा, श्री आसकरण भट्टड़ श्रीमती रेखा भादाणी श्री मोहन ढाल,श्री भंवरलाल जांगीड श्रीमती रजनी कमलिया , श्री हेमनाथ जाखड़ श्री रमेश बिहाणी,श्री अगरसिंह पड़िहार,श्रीमती सुमन,श्री बजरंगलाल सारस्वत श्री शिव प्रजापत श्रीमती कुसुम शर्मा श्री सुजाता बरडिया श्री विक्रम सिंह सतासर श्री सुभाष कमलिया श्री महेश राजोतिया श्री गोपाल प्रजापत श्री रमेश मुन्दडा़ श्री रजत आसोपा श्री विक्रमसिंह , श्री भवानी तावणिया श्री अरविंद चारण सहित अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहें।