बीकानेर 28 दिसंबर । राजस्थान के विभिन्न जिलों से पारीक समाज के चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में टीमें हिस्सा ले रही है। जयपुर में हो रहे पारीक समाज के पारीक ओलम्पयार्ड में पूरे राजस्थान से 16 टीम खेलने जयपुर गई हुई है जिसमे बीकानेर के अंडर 19 खेलने वाले तुषार बोहरा भी भाग लेने जयपुर गए हुवे है। आज लगतार अपनी टीम पारीक रॉकर्स के दूसरे मैच में मेन आफ दा मैच रहे। इस से पहले तुषार स्टेट अंडर 19 भी खेल चुके है। ओर समाज और राजस्थान में होने वाले अन्य टूर्नामेंट में भी तुषार अक्सर खेलते है। लास्ट 9 बॉल में 32 रन चाईए थे जो तुषार ने 8 बाल में 34 रन बना कर अपनी टीम को विजय बनाया।