टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 24 नवंबर । स्वर्गीय सुभाष चंद्र स्वर्गीय कैलाश कुमार एवं स्वर्गीय डूंगरमल सुथार की 11वीं पुण्यतिथि एवं स्वर्गीय बृजमोहन पुरोहित की चतुर्थ पुण्य स्मृति में दिनांक 29 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन।
उक्त दिवंगत पुण्य आत्माओं की स्मृति में विगत 10 वर्षों से 29 नवंबर को रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन निम्न अनुसार किया जाना प्रस्तावित है।
शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे से 2:30 बजे तक इस वर्ष रक्तदान शिविर का स्थान राजस्थान राज्य भारत स्काउट वह गाइड स्थानीय संघ , बिस्किट गली स्टेशन रोड, स्वास्थ्य भवन के पास, बीकानेर रहेगा।
उपर्युक्त रक्तदान शिविर के जन जागरूकता अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, पंपलेट का विमोचन अरविंद कुमार भट्ट, उप महाप्रबंधक एसबीआई, बीकानेर एवं कार्यक्रम संयोजक केसरी चंद सुथार के संयुक्त कर कमल द्वारा किया गया।