टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण जनजागृति अभियान
कपडे की थैली मेरी सहेली
बीकानेर 26 नवंबर । सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गाँधी सरकारी स्कूल उदयरामसर मेँ संगोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम संचालन करते हुवे वीर टोडर मल चोपड़ा ने महावीर इंटरनेशनल का परिचय देते हुवे संस्था द्वारा किये जारहे सेवा कार्यों की जानकारी दी |बीकानेर के चारों केन्द्रो के संयुक्त कार्यक्रम कपडे की थैली मेरी सहेली सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के तहत बताया जो प्लास्टिक सामान कम समय के लिए उपयोग मेँ आता हैं हम उसका उपयोग पुनः नहीं करते हैं वो सिंगल यूज़ प्लास्टिक हैं। संस्था स्कूली बच्चों के माध्यम से समाज मेँ जन जाग्रति लाने का कार्यक्रम कार रही हैं तथा उनके विकल्पों का उपयोग लेने हेतु प्रेरित करती हैं ।
आज के मुख्य वक्ता वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ मनमोहन सिंह यादव ने राजस्थानी भाषा मेँ बच्चों क़ो कहा इस कार्यक्रम क़ो सफल बनाने हेतु समाज क़ो बदलना होगा,स्वयं क़ो बदलना होगा |प्लास्टिक की उत्पति की कहानी बताते हुवे कहा हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक क़ो बंद नहीं कर सकते ये सरकारी काम हैं |महावीर इंटरनेशनल जैसी संस्थाएं ऐसी संगोष्ठीया करके उपयोग की सीमा क़ो कम कर सकती हैं। गावों शहरों मेँ अपने अकुड़िया देखते हैं उसमे मिटी से ज्यादा प्लास्टिक थैली, कुरकुरे ,चिप्स, मैगी के पाउच होते हैं जिन पर गाये मण्डराती हैं वो प्लास्टिक खाती हैं शाम क़ो उसी प्लास्टिक क़ो जला देते हैं जो विषेली गैसे हवा मेँ मिलकर पर्यावरण क़ो अशुद्ध करती हैं |हमें इन सिंगल यूज़ प्लास्टिक क़ो उपयोग कम करके पर्यावरण क़ो शुद्ध रखने मेँ सहयोग दे सकते हैं। प्लास्टिक थैली तो सबसे ख़तरनाक हैं इसका उपयोग तो तुरंत बंन्ध करना चाहिए इसकी जगह पुरानी आदत कपडे की थैली उपयोग मेँ लानी चाहिए |सभी उपस्थित बच्चों, शाला स्टाफ क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
. प्रश्नोंतारी कार्यक्रम मेँ बच्चों से पर्यावरण सम्बन्धी प्रश्न पूछे सही जबाब पर संस्था द्वारा उन्हें परितोषित कर हौसला बठाया। बच्चों, शाला स्टाफ सहित गणमान्य व्यक्तियों क़ो संस्था द्वारा 350 कपडे के थैले भेंट किए।
. अंत मेँ शाला प्राचार्य श्री रतन जी छलानी. ने संस्था व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुवे बच्चों से कहा ये थैले घर ले जाकर रखने नहीं हैं इनका उपयोग करना हैं तथा अपने आसपास प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाना हैं।
.संस्था के वीर प्रवीण मित्तल, वीर डॉ राजेंद्र बिशनोई ने शाला प्राचार्य क़ो महावीर इंटरनेशनल के दो पोस्टर भेंट कर शाला मेँ लगाने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम मेँ वीर नरेन्द्र सुराणा, वीर प्रवीण मित्तल ,वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीर डॉ राजेंद्र बिश्नोई, पारस गंग ,गांव के गणमान्य व्यक्तियों सहित सम्पूर्ण शाला परिवार उपस्थित रहा।
आखिर मेँ बच्चों मेँ कपडे की थैली मेरी सहेली के नारों से वातावरण क़ो गुंजायमान बना दिया।