टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी के 59 वें बलिदान दिवस पर विशाल श्रद्धांजलि सभा ।
बीकानेर 28 नवंबर बीकानेर के शूरवीर योद्धा शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी के 59 वें बलिदान दिवस के अवसर पर 30 नवंबर शनिवार को स्थानीय मेजर पूर्ण सिंह सर्किल पर प्रात 9:15 बजे वीर शहीद को बीकानेर की आवाम द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की जाएगी ।
श्रद्धांजलि सभा के आयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत ने बताया कि, इस सभा में शहीद परिवार के सदस्य, मित्र, सैन्य अधिकारी, सैनिक, बी एस एफ की बटालियन, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, गौरव सेनानी एसोसिएशन, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ,शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र बीकानेर के राजनेता एवं गणमान्य नागरिक श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।