टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 नवंबर । अपना घर आश्रम वृंदावन एंक्लेव में झूम उठे वरिष्ठ जन अमन कला केंद्र द्वारा गुरुवार को अपना घर वृद्ध आश्रम वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी में वृद्ध भाइयों को खुशियां प्रदान करने के लिए फिल्म संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी व अपना घर के ज्ञान जी ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे ।
विशिष्ट अतिथि भारत प्रकाश माली दुर्गा राम मूंड मो सबीर थे कार्यक्रम में एम रफीक कादरी सुमन पवार अनवर अजमेरी अशोक सोनी जसमतिया सिराजू दिन खोखर नदीम हुसैन संजीव एरन आदि गायक कलाकारों ने पुराने फिल्मी गीत सुनकर सभी वृद्ध जनों को खुशियां प्रदान की कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।