टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 13 दिसंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाषपुरा, बीकानेर में आज साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाना और दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुँचने में सुविधा प्रदान करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सिंह हाडला उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और सरकार द्वारा इस तरह की योजनाओं के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आने और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लाल नायक ने बताया कि यह साइकिल वितरण योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जो दूर-दराज के इलाकों से विद्यालय तक आने में कठिनाई का सामना करते हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन का इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने साइकिलें प्राप्त कर खुशी जाहिर की और बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का संकल्प लिया।