टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जेलवेल भ्रमण पथ पर सफाई अभियान पूरा हुआ
बीकानेर 15 दिसंबर । राजीव गांधी मार्ग पर बने भ्रमण पथ के अंदर बने पार्क की सफाई आज सुबह टीम ऑवर फॉर नेशन द्वारा की गई. इसके इसी के साथ भ्रमण पथ की सफाई का अभियान पूरा हो गया, टीम के ca सुधीश शर्मा ने बताया की नवम्बर माह की शुरुवात से ही टीम के सदस्यों ने इस भ्रमण पथ को साफ करने का काम हाथ में लिया था. शहर के गणमान्य लोग एवं क्षेत्र के लोग यहाँ भ्रमण के लिए आते है, साथ ही बड़ी संख्या में युवा खेलने के लिए भी इसका उपयोग करते है।
पिछले डेढ़ माह में लगभग 15 ट्रेक्टर ट्रॉली भर कचरा यहाँ से निकाला गया है. कई सुखे हुए पेड़ो को जेसीबी की मदद से हटाया गया. अब इस भ्रमण पथ पर भ्रमण का आनंद ही कुछ और है. क्षेत्र के निवासी आगे से स्वयं इसकी देखभाल करने में सक्षम है. श्री वायी के शर्मा ने टीम ऑवर फॉर नेशन का आभार व्यक्त किया है।
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा,शक्ति सिंह सेरूना , वंदना शर्मा,बसंत, अविनाश ठाकुर, डॉ गोकुल, पवन मंडल ,मानक व्यास, ओम प्रकाश, आदित्य बिहानी, राम हंस मीना ,डॉ विशाल मालिक, अतुल गोस्वामी , गौतम, भवानी सिंह राजपुरहित, अरुण चम , रमेश उपाध्याय,गुरमोहन सेठी ,वाई के शर्मा, व अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे।