टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिवस पर 101 लोगों ने किया रक्तदान
बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन समिति युवा इकाई, तोलाराम जेठादेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट, एसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर संभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
बीकानेर, 15 दिसंबर । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिवस व भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष में बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 101 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
शिविर संयोजक हनुमान अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन रीजेंसी में आयोजित आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ दाताश्री रामेश्वरानंद पुरोहित, सी आर चौधरी अध्यक्ष किसान आयोग राजस्थान सरकार, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य सदस्य प्रदेश कार्य समिति, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज गुंजन सोनी, सीएमएचओ राजेश गुप्ता, डॉ अरुण भारती प्रभारी ब्लड बैंक अतिथियों की गरिमा में उपस्थिति में प्रातः 10:00 बजे शिविर की विधिवत शुरुआत की गई।
रोटेरियन गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर के अंत में विषय अतिथियों द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था तथा आराम की विशेष व्यवस्था की गई ।
रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के सचिव सूनील चमड़िया ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण रक्त की अत्यधिक कमी देखने को मिल रही है इसलिए एक जिम्मेदार नागरिको की होने जिम्मेवारी है कि इस मुश्किल समय में आगे आकर डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर हो । डेंगू पीड़ितों के जीवन को बचाने का प्रयास करें ।
शिविर में सुमन कवंर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट से हरि किशन राजपुरोहित, रमेश व्यास, चेतन सिंह पंवार, दुष्यंत अग्रवाल, श्याम चौधरी, नरेश नायक के साथ रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स से रोटे डॉ मनोज कुडी, सुनील चमड़िया, डॉ राजेश धुडिया, राजेश खत्री ऋषि धामु, महेश अग्रवाल, मनोज सोलंकी, शुभकरण चौधरी, राजेश बावेजा, कृष्ण अग्रवाल, चंद्रेश अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ मोहित बंसल, विनोद धानुका, रजत अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल होटल फेडरेशन के सरंक्षक सलीम सोडा, प्रकाश ओझा, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल तथा सचिव खुशाल पारीक सहित महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई।
इस शिविर की आयोजन हेतु सामाजिक संगठन
तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के मोहन सुराणा ने रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान बीकानेर संभाग चेप्टर, सुमन कंवर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट सहित विभिन्न संस्थाओं ने सहयोगी के रूप मे सहभागिता निभाई।