टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 दिसंबर । झूम झूम के नाचो आज सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में रविवार को बीकानेर के इंडियन आइडल फेम संदीप आचार्य की पुण्यतिथि पर हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राज कपूर की 100 वे जन्म दिवस जयंती हिंदी सिनेमा ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार 102 वे जन्म दिवस जयंती पर कार्यक्रम झूम झूम के नाचो आज रंगारंग संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के डायरेक्टर एन डी रंगा थे।
कार्यक्रम में यशपाल नागपाल डॉ अमित अरोड़ा सिराजुद्दीन खोखर नरेंद्र खत्री दीपक खत्री प्रदीप खत्री संजय मोदी रामकिशोर यादव संजीव एरन एम आर कुकरेजा डॉ शिव कुमार राजेश अरोड़ा मनफूल पवार एम आर कुकरेजा कैलाश खरखोदिया अनवरअली आदि कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए